Transcript Unavailable.

अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अंतर्गत अक्षत पूजन कार्यक्रम भी शामिल है। 16 जनवरी से प्रारम्भ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विधिवत समय सीमा तय की गई है जिसमे 17 जनवरी को मूर्ति के साथ अयोध्या धाम में भव्य शोभा ,यात्रा 18 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की विधि होगी प्रारंभ ,19 जनवरी को होगी अग्नि स्थापना, 20 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह का सरयु से होगा प्रवेश 21 जनवरी को रामलल्ला को 125 कलश से दिव्य स्नान कराया जाएगा। 22 जनवरी को मृण शिरा नक्षत्र में होगी प्राण प्रतिष्ठा । इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत दिन शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे मां कुलेश्वरी प्रांगण में अक्षत का पूजन किया जाना तय किया गया है साथ ही हंटरगंज प्रखंड के सभी अनुषंगिक संगठन पंचायत के सभी कार्यकर्ता बंधुओं से संघ के जिला कार्यवाह ने हंटरगंज के डाक बंगला में कल सुबह 7:00 एकत्रित होकर माता रानी के कौल्हुआ पहाड़ प्रांगण में पूजन के लिए चलने का आग्रह किया है।

राष्ट्रीय जनता दल की बैठक डुमरीकला अन्तर्गत ग्राम गोड़वाली मे की गई जिसकी अध्यक्षता श्री अर्जुन यादव ने किया। बैठक में संगठन की विस्तार पर चर्चा किया गया तथा सर्वसम्मति से पिंटू कुमार यादव को पंचायत अध्यक्ष एवं मो. गुलजार आलम को सचेतक बनाया गया। नव चयनित अध्यक्ष एवं सचेतक को बारी बारी से मंत्री प्रतिनिधि श्री देवलाल यादव के द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया।इस मौके पर भूणेश्वर यादव, तेजु यादव, मो.जसिम, सुरेश पासवान, अर्जुन यादव, मो. नासूरुद्दीन ,भुइं यादव मो. वसीम अकरम, मो. गोल्डन मो. कौशर, सुखदेव कुमार यादव, राजेश यादव, सुरेंद्र यादव मो. अफजल, राजन यादव, विनोद यादव, कमलेश दास, मो. मिस्टर, मुरारी यादव, सुनील यादव, नंदू यादव, अबधेश यादव, अरुण यादव, अजय भुइयाँ, रघु यादव उमेश यादव, दिनेश यादव तथा सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रखण्ड प्रतापपुर पंचायत चंद्रीगोविन्दपुर के ग्राम बाघाकोला निवासी हेमंत कुमार पासवान जी के पूज्य पिता स्वर्गीय राजकुमार पासवान जी के द्वितीय पुण्य तिथि मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व विधायक जनार्दन पासवान। प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष श्री विनोद कुमार जी,महामंत्री सह मण्डल सांसद प्रतिनिधि सतेंद्र पासवान जी मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र सार्थक जी, सुरेंद्र पासवान जी, डॉ निवाश सिंह जी, मनोज पासवान जी, संदीप पासवान जी, विलाश पासवान जी, सुजीत कुमार ने सुमन अर्पित किये।

चतरा जिला के टंडवा प्रखंड मे शिवपुर कठौतिया रेलवे निर्माण में मिट्टी भराई के कार्य में टंडवा प्रखंड क्षेत्र के मिसरोल के टेकठा गांव के सरकारी वन भूमि पर राजा कंस्ट्रक्शन द्वारा बगैर जिला प्रशासन की अनुमति व लीज बंदोबस्त के मिट्टी के अवैध खनन किया जा रहा है।जिसको लेकर जिला प्रशासन टीम के द्वारा टीम गठित किया है।जिसमें वन भूमि पर अवैध खनन और पेड़ पौधे को नष्ट करने के मामला में चतरा दक्षिणी डीएफओ के निर्देश पर टंडवा वन प्रक्षेत्र के अधिकारी के साथ फॉरेस्टर व वनरक्षक वनरक्षि को शामिल किया गया है।जांच में कई विन्दुओं पर सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा जांच कर व्याख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है। राजा कंस्ट्रक्शन द्वारा वन भूमि पर अवैध मिट्टी खनन के साथ पेड़ पौधों को अस्तित्व मिटाने की शिकायत मिलने पर गंभीरता से लिया है।अवैध खनन के रकबे व स्थल पर कंपनी द्वारा किए गए खनन की मात्रा का भी परीक्षण कराने व दी गयी शर्तों का पालन हो रहा है अथवा नहीं उसकी भी जांच करने का निर्देश दिया गया हैं। बताया गया की खनन कार्य में लगे श्रमिकों को कार्य के दौरान किसी भी प्रकार का खतरा तो नहीं है उसकी जांच करने के साथ सुरक्षा मानकों का किसी प्रकार से उल्लंघन मामले में भी जांच का मांग उठने लगा है।

जिला चतरा प्रखण्ड चतरा, नगर वार्ड नंबर 21 चिडैयां टाडं निवासी श्री अमर कुमार जी के पूज्य पिता स्वर्गीय विजय साहू जी के 18 वी पुण्य तिथि मनाई गई विजय साह की हत्या उग्रवादी द्वारा 27/12/2006 को गोली मारकर कर दिया गया था। जिसमे चतरा पूर्व विधायक जनार्दन पासवान भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सिंह,जिलाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राजेश पासवान, नगर अध्यक्ष विद्यासागर आर्य,पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन साह,पंकज साह,राजू साह,सुजीत जायसवाल,शिवकुमार चौबे,शंकर साहू, बढ़न साहू,जीवलाल साहू,धर्मेंद्र साहू,शंभू साहू,भोली साहू,संजय सनेही,अरविंद साह, कृष्ण साहू,राजवीर कुमार,अनिल सिंह,शिवबाल्क सिंह,बसंत यादव, सन्नू अग्रवाल,प्रदीप राणा, मंदूर साव,मनोज साह, समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे,सभी द्वारा उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्या अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, और श्रधा सुमन अर्पित किये।

खेल मंत्रालय ने WFI(भारतीय कुश्ती महासंघ) को निलंबित कर दिया! आख़िरकार पहला क़दम उठाया गया, यह पहले ही हो जाना चाहिए था। गंदी राजनीति और उनकी रणनीतियाँ सब बकवास हैं, लेकिन मैं वास्तव में आज बहुत खुश हूँ। मुझे साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया पर खुशी और गर्व महसूस हो रहा है! उन्होंने इतने लंबे समय तक इसे सहन किया और आखिरकार उनका संघर्ष सफलता की ओर बढ़ रहा है। जब यह शुरू हुआ तो मैं लगभग असमंजस में था कि ऐसा क्यों हो रहा है, क्या यह सब सच है? सच है, मैंने राजनेता का पक्ष नहीं लिया लेकिन मैं तर्कसंगत रूप से सोचने में विश्वास करता हूं। यहां तक कि इन प्रदर्शनकारियों के आरोप भी सच थे, में सोच रहा था कि इसे गंदी राजनीति के कारण दरकिनार कर दिया जाएगा क्योंकि आपने बहुत शक्तिशाली जीतें सुनी हैं और यहां राजनेता शक्तिशाली हैं। उनके सभी विरोधों को देखना मेरे लिए बहुत दर्दनाक था, यह जानते हुए कि वास्तव में कौन गलत है और कौन सही है - फिर भी हम क्या कर सकते थे? बस खबर देखिए और फिर क्या? वह पार्टी सत्ता में है यार, जब तक नागरिक सामूहिक रूप से यह नहीं चुनते कि उनके लिए सबसे अच्छा क्या है, कोई भी व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता। बहुमत जीतता है भले ही बहुमत गलत चुनता हो तो भी गलत जीतेगा। जब मैंने रुको-क्या! जैसी खबर सुनी तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ। केंद्रीय मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया?! बहुत खूब। सरकार शायद अपने वोट बैंक को बनाए रखने में व्यस्त है, लेकिन खुशी है कि सिस्टम किसी भी तरह से नहीं बनाया गया है कि सरकार अपनी पूर्ण जीत का आनंद ले सके या मैं कहूंगा कि राजनीति खेलें सके । हमारे देश के असली नायकों का अच्छा काम! आप लोग दिखा रहे हैं कि असली ताकत किसे कहते हैं! पैसे से सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता, कम से कम हमारे नायकों की नैतिकता और दृष्टिकोण तो नहीं। एक और दिन, मैं सत्यमेव जयते पर विश्वा कर रहा हूं।

Transcript Unavailable.

सिमरिया अनुमंडल के 08 वें अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में सन्नी राज ने निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास से अनुमंडल कार्यालय सिमरिया में उन्होंने पदभार ग्रहण किया। अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया का पदभार ग्रहण करते समय नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी ने निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा जिले में किए गए विकास कार्यो को वह आगे ले जाने हेतु प्रयासरत रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया ने कहा विधि व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता है। विकास के लिए जो दायित्व मिला है, उस पर शतप्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा। अपने कार्यकाल में अनुमंडल को विकास के रास्ते पर ले जाने का हर संभव प्रयास रहेगा। वहीं उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यालय कर्मी से एक एक कर परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात जिला मुख्यालय पहुंच जिले के उपायुक्त अबु इमरान व उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता से बुके भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात भी किया।

मुख्य अतिथि के रूप में co सहित अन्य गणमान्य लोग उपाथित थे हंटरगंज प्रखंड के केदलीकलां और गोसाईडीह पंचायत में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी,प्रखण्ड प्रमुख ममता कुमारी,समाज सेवी सह पुर्व मुखिया प्रेम सिंह,मंत्री प्रतिनिधि देवलाल यादव सीओ अरुण कुमार मुंडा बीडीओ निखिल गौरव कामन कच्छप एमओ अर्जुन कुमार,सुपरवाइजर शांति देवी मुखिया अशोक कुमार यादव पंचायत समिति सदस्य सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष वकील खां के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।उक्त पंचायतों के शिविर में सबसे अधिक आवेदन 2160 अबुआ आवास के लिए और सबसे कम उधोग विभाग के 03 आवेदन प्राप्त हुए हुए। मनरेगा के 54, ई श्रम/आयुष मान कार्ड के 08,सामाजिक सुरक्षा के210,आपूर्ति विभाग के116,सामाजिक सुरक्षा सर्वजन पेंशन के52 ,पशु पालन के24, बाल विकास परियोजना के11,शिक्षा विभाग के10,किसान क्रेडिट कार्ड के13,वन विभाग के96,बिजली विभाग के19, स्वास्थ विभाग के146,आपूर्ति के11,राजस्व के07, जेएसएलपीएस के 53, उधोग विभाग के 3 इस तरह से कुल 2993 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 699 का ऑन द स्पॉट निस्पादन किया गया।2294 मामले लंबित हैं जिस का बहुत जल्द निस्पादन कर लिया जायेगा। मत्स्य,कल्याण,वन पट्टा,जाती,आवासीय,आय,सामाजिक कल्याण,बैंक15 वे वित,पेयजल,सेवा का ग्रांटी अधिनियम,झारखंड खाद्य सुरक्षा अधिनियम,श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग के लिए एक भी आवेदन प्राप्त नही हुए। स्टॉल सभी विभागों के द्वारा लगाया गया था। मुख्य अतिथियों के द्वारा गरीब एवं असहाय तथा कार्डधारियो के बीच कंबल धोती, साड़ी जॉब कार्ड वितरण किया गया,शिविर में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।