लापरवाही की हद पार करती आंगनबाड़ी कि करतूत को अवगत कराया जाएगा उपायुक्त को
झारखंड राज्य के चतरा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता राज कुमार जानकारी दे रहे हैं की किसान इन दिनों चतरा जिले के सिमरिया में बाजार की उदासीनता से बहुत परेशान हैं । तीन - चार महीने तक अपनी मेहनत और बचत से सब्जियों की सिंचाई करने वाले किसानों की चिंता और सारी मेहनत बेकार साबित हो रही है । अब सिमरिया में टमाटर की कीमत क्यों गिर रही है ? वहीं , फूलगोभी , पत्तागोभी , फूलगोभी सहित अन्य सभी सब्जियों की कीमतें कम हैं .विभिन्न साप्ताहिक बाजारों में पहुंच कर अपने उत्पाद बेचने वाले किसान टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतों से डर रहे हैं । दूसरा , यहाँ के अधिकांश किसानों ने अपने खेतों में उगाए जाने वाले टमाटर और सब्जियाँ तोड़ना बंद कर दिया है । उन्होंने कहा कि डेढ़ - दो महीने पहले तक जब व्यापारी पँचिश रुपये की दर दे रहे थे , तब किसानों को लाभ मिल रहा था , लेकिन अब स्थिति वैसी नहीं है । हालाँकि , सिमरिया में गन्ने की खेती करने वाले किसानों को भी बाज़ार से राहत नहीं मिल रही है , इसलिए यहाँ के किसानों ने अब टमाटर सहित अन्य सब्जियों को बाज़ार ले जाना बंद कर दिया है ।
चतरा के लोकप्रिय नेता श्री जनार्दन पासवान जी प्रखण्ड हंटरगंज पंचायत केदली कला ग्राम गोखना निवासी श्री अरविंद कुमार सिंह जी के पूज्यनीय माता जी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए व गहरी संवेदना व्यक्त किया एवं शोक संतप्त परिवार को संतावना दिया।
वर्षों से जिले में जमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का राज्य सरकार द्वारा लगातार तबादले किये जा रहे हैं। इस निमित्त कार्मिक विभाग ने गुरुवार को भी बड़े पैमाने पर आईएएस और झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इधर से उधर किया है। चतरा में पदस्थापित 2017 बैच के आईएएस अधिकारी उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता का भी जिले से स्थानांतरण हो गया है। उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी रांची का निदेशक बनाया गया है। वहीं चतरा में पदस्थापित अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल को बड़ी जिम्मेवारी मिली है। राज्य सरकार ने उन्हें जिले का नया डीडीसी नियुक्त किया है। इस बाबत झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। जिले के नए डीडीसी पवन कुमार मंडल चतरा में एसी के अलावे एसडीओ का भी दायित्व निभा चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने जिले में अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में ही योगदान दिया था। एसडीओ के रूप में एक सफल कार्यकाल पूरा करने के बाद उनका तबादला जिले से कर दिया गया था। जिसके बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग पदों पर सेवा देने के बाद उन्हें फिर से राज्य सरकार ने वर्ष 2022 में कोरोना संकट काल से जूझ रहे चतरा में विकास को गति देने के उद्देश्य से अपर समाहर्ता के रूप में पोस्टिंग दी थी। जिसके बाद उन्होंने 30 मार्च 2022 को जिले के 23वें अपर समाहर्ता के रूप में योगदान दिया था। तब से अबतक पीके मंडल जिले में कार्यरत है। इसी बीच सरकार ने एक और बड़ी जिम्मेवारी सौंपते हुए श्री मंडल को चतरा जिले में ही प्रोन्नति देते हुए उपविकास आयुक्त बना दिया है। अब ऐसे में जिले के नए डीडीसी के रूप में पवन कुमार मंडल के सामने कई नई चुनौतियां भी होंगी। जिसे आसानी से पार कर पाना उनके लिये शायद मुश्किल होगा। डीडीसी का प्रभार ग्रहण करते ही सबसे पहले शांति और सफलता पूर्वक 19, 20 व 21 फरवरी को आयोजित तीन दिवसीय ईटखोरी राजकीय महोत्सव संपन्न कराने के साथ-साथ आगामी लोकसभा, विधानसभा और नगर निकाय चुनाव में जिला प्रशासन के लिए सटीक चुनावी रणनीति बनाने की भी बड़ी जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी। क्योंकि राज्य सरकार जिस गति से अधिकारियों का ट्रांस्फर-पोस्टिंग कर रही है। उस हिसाब से शायद जिले में कोई भी वरीय अधिकारी पुराना ना रहे।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के सभी अबुआ आवास के लाभुकों को कल दिनांक 19/02/2024(सोमवार ) सुबह 7 बजे हजारीबाग जाने के लिए प्रखंड कार्यालय हंटरगंज के तरफ से पंचायत कटैया से एक बस हजारीबाग के लिए खुलेंगी।जैसा कि मालूम हो कि माननीय मुख्यमंत्री जी का हजारीबाग प्रोग्राम सह अबुआ आवास के लाभुकों को स्वीकृति पत्र देना सुनिश्चित प्रस्तावित कार्यक्रम है।
भोजपुरी जगत के प्रसिद्ध अभिनेत्री अक्षरा सिंह राजकीय इटखोरी महोत्सव में आयोजित प्रथम दिन 19 फरवरी को अपनी कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी उनके कार्यक्रम को लेकर अक्षरा सिंह के फैन्स और दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
पोषण सखी प्रतिनिधि मंडल रविवार को निरस्त लेटर के बर्खास्तगी एवं पुन: बहाल करने की मांग को लेकर महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी से मिला साथ ही पोषण सखियों ने कहा पूर्व में हेमंत सरकार ने वादा किया था की निश्चित रूप से पोषण सखियों की सेवा वापस की जाएगी विगत 3 वर्ष बीत गए परंतु अभी तक पोषण सखियो की सेवा को बहाल नहीं किया गया जिसमें झारखंड की पोषण सखियों में भारी आक्रोश है माननीय मंत्री जी द्वारा प्रतिनिधिमंडल को अस्वस्थ कराया गया की जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर विभागीय बैठक कर इस पर ठोस निर्णय लिया जाएगा का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया गया प्रतिनिधि मंडल में अंजनी कुमारी, पार्वती सोरेन, सोनी पासवान ,प्रमिला कुमारी,डिम्पल चौबे, रुबिया खातून , तारा गुप्ता, रजनी कुमारी डोली झा, ज्योति कुमारी मौजूद थी वहीं आश्वासन मिलने के बाद संघ के जिला अध्यक्ष डिंपल चौबे , रुबिया खातून के नेतृत्व में गोल ग्राउंड जिले के तमाम पोषण सखियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया। बैठक में अन्ना पाठक, शाहिना खातून, भवानी कुमारी, यशोदा देवी, रीना देवी ,गीता देवी ,आशा देवी शिंपी कुमारी ,शांति मरांडी नाजिया परवीन ,पूर्णिमा कुमारी , लक्ष्मी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, सती भंडारी, भारती कुमारी, माधुरी महतो, बसंती देवी, रिंकी कुमारी, माया देवी, लक्ष्मी मोदी, सुमित्रा देवी, शांति मरांडी, सुशीला टुडू, पुष्पा कुमारी, पूनम देवी, सुधा कुमारी, रिंकू देवी, सावित्री सोरेन, प्रेमलता देवी, आदि सैकड़ो पोषण सखी मौजूद थी।
राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन जी के साथ राज्य के लोकप्रिय माननीय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी कल दिनांक 19 फरवरी 2024 दिन सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर हवाईमार्ग से चतरा जाएंगे। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री सोरेन जी व माननीय मंत्री श्री भोगता जी चतरा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध धर्म संगम इटखोरी के पावन भूमि पर माँ भद्रकाली के आँचल तले भगवान बुद्ध की तपोभूमि एवं जैन धर्म के दसवें तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ स्वामी की पवित्र जन्मभूमि पर आयोजित तीन दिवसीय "राजकीय इटखोरी महोत्सव 2024" का माँ भद्रकाली की पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ करेंगे।
चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम संतरामपुर में तीन दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन हो रहा है जिसे लेकर कल 19 फरवरी को कलश यात्रा के साथ यज्ञ प्रारंभ होगी कलश यात्रा का आयोजन बोड़ा मोड़ लीलाजन नदी से जल भरकर कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो संतरामपुर यज्ञ मंडप के समीप पहुंचकर सभी कलश को रखेंगे यह यज्ञ शिव परिवार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तत्वाधान में आयोजित यज्ञाचार्य श्री आनंद दास जी महाराज अयोध्या के सानिध्य में यज्ञ समिति के अध्यक्ष अखिलेश दास जी के महत्वपूर्ण भूमिका में सभी ग्रामवासी और सनातन प्रेमियों का सहयोग और समर्थता के असीम योगदान से संभव हो रहा है।
Transcript Unavailable.