674.28 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य किया हासिल टंडवा: प्रखंड क्षेत्र में निर्माणाधीन एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपूरा परियोजना के पहली यूनिट से बिजली के सफल उत्पादन के बाद बुधवार के अहले सुबह करीब 3.30 बजे दुसरे युनिट का भी परीक्षण सफल हो गया। पिछले 72 घंटे तक चले ट्रायल ऑपरेशन के बाद एनटीपीसी अपने दुसरे युनिट के संचालन के लिए तैयार होने की कड़ी में है। अपने 72 घंटे के सफल परीक्षण के बाद दुसरा युनिट भी बिजली आपूर्ति के लिए तैयार हो जाएगा। 72 घंटे तक चले ट्रायल ऑपरेशन के दौरान अधिकतम 674.28 मेगावाट बिजली का सफल उत्पादन किया गया। ट्रायल ऑपरेशन सफल होने के उपरांत परियोजना प्रबंधन की टीम ने खुशी मनाई। इस दौरान पूरा ट्रायल रूम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जिसके बाद मौजूद सभी पदाधिकारियों ने एक-दुसरे को इस सफलता की बधाई दी। बताया गया कि दुसरे युनिट का सफल परीक्षण किया गया है,लेकिन व्यवसायिक उत्पादन के लिए अन्य कई प्रक्रियाएं होती है जिनसे होकर गुजरना अभी बाकि है। इन सभी प्रक्रियाओं में एक महीने से भी अधिक समय गुजरने के बाद ही व्यवसायिक उत्पादन का रास्ता तय हो पाएगा। इस मौके पर परियोजना प्रमुख स्वप्नेंदु पांडा, एचआर प्रमुख अनिल चावला,धीरज गुप्ता,एके शुक्ला,मुकुल राय,रऊन्द्र शर्मा,विकास दुबे सहित अन्य उपस्थित थे। इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहे मोबाइल वाणी धन्यवाद