टंडवा:कोर्टेवा एग्रीसाइंस पायोनियर द्वारा टंडवा प्रखंड के कसियाडीह गांव में कंपनी द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसमें कंपनी के जिला प्रतिनिधि निवारण पाण्डेय ने किसानों को बताया कि पायोनियर 27P37 धान विगत वर्ष मौसम के विपरीत परिस्थिति के बावजूद किसानों को इस धान से बेहतर उपज प्राप्त हुआ है,क्षेत्रीय प्रतिनिधि अजीत कुमार रजक ने 27P37 के गुण और विशेषताओं के बारे मे अवगत कराया l किसानों को बताया गया कि इसकी बालिया लंबी होती है और जो हर मौसम में ज्यादा उपज देती है और किसान इसका चावल सुबह पकाकर शाम तक भी खा सकते है, इस वर्ष मौसम के विपरीत परिस्थिति मे 27P37 धान की अच्छी उपज मिल है गांव की समृद्धि के लिए किसान द्वारा उम्मीद से ज्यादा पैदावार - समृद्धि रैली भी निकाली गई. जिसमें गांव के सभी किसानो ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लियाl इस कार्यक्रम मेंl मनोज महतो को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया l मौके पर गांव के उपस्थित किसान - बालेश्वर महतो बासुदेव महतो, सुबोध राम, विष्णु राम जागेश्वर राम लक्ष्मण राम गोपाल राम रामदेव राम उस गांव के आदि किसान उपस्थित थे। इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धन्यवाद