साथियों नमस्कार चतरा में सरजू यादव मोबाइल वाणी पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं विरसा जागृति विद्यालय मैदान में विरसा विस्थापित प्रभावित मंच के द्वारा ग्राम ढूब,पेटपेट,विरसा नगर,अगरवा, गंझू टोल के ग्रामीणों ने ग्राम सभा किया। ग्राम सभा की अध्यक्षता बहुरा मुंडा व संचालन रामेश्वर भोगता ने किया। ग्रामसभा में रोहणी करकट्टा विस्तारीकरण में दस मिलयन 863.29 हेक्टर भूमि सीबी एक्ट तहत भूमि अधिग्रहण किया जाना है। बताया जाता हैं कि रोहणी परियोजना पदाधिकारी के द्वारा तुमांग मुखिया, आंचल खलारी आदेशानुसार राजस्व गांव तुमांग करकटा,नवाडीह, हेसालोंग, मायापुर ग्राम का अनापत्ति प्रमाण-पत्र सी सी एल को देना है। लेकिन सी सी एल प्रबंधन के माध्यम से अस्पष्ट नही हुआ है कि कौन सा ग्राम विस्थापित होना है। सीसीएल अगर विस्थापित करती है तो पूर्णवास का स्थान कहा है। विस्थापित होने वाले परिवारों को सीसीएल प्रबंधन सभी गांव वाले को अस्पष्ट जानकारी सामूहिक रूप दिया जाय। साथ ही एनके एरिया सी सी एल प्रबंधन द्वारा विस्थापित तथा प्रभावित गांव वाले के प्रति शैक्षणिक, चिकित्सा, कौशल विकास, समतलीकरण, प्राकृतिक पेड़, औषधीय पेड़ो का संरक्षण सहित मुद्दों पर ध्यान दें। कुछ तथा कथित व्यक्तियों के इसारे पर बड़ी परियोजना नही चलेगी। इसलिए ग्रामीणों ने सर्व सहमति से महाप्रबंधक एन के एरिया को विस्थापित प्रभावित के अनेकों जन समस्याओं को लेकर विरसा विस्थापित प्रभावित मंच के द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। मौके पर उमेश लोहरा, किशुन मुंडा, रवि भोगता,लालमणि भोगता,लालू मुंडा,रामप्रसाद मुंडा, विनोद भोगता,सुरेश मुंडा, नरेश मुंडा, मनकु मुंडा, मेघु मुंडा, राजकुमार भोगता, राजेश मुंडा सहित अन्य मौजूद थे। इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धन्यवाद