हंटरगंज प्रखंड के भोंदल गाँव स्थित गुरुकुल रेसिडेंसियल में बुधवार को सीवी रमन के जन्मदिवस के मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजित किया गया। स्कूल के कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों ने विज्ञान के प्रयोग के आधार पर कई मॉडल बनाएं।बच्चों ने प्रदूषण कम करने ,डाइजेस्टिव सिस्टम, चंद्रयान मॉडल,वोल्कानिक इरप्शन,पवन चक्की, सोलर सिस्टम आदि पर आधारित स्वचालित मॉडल बनाएं और उसका कार्य और अनुप्रयोग को वर्णन भी किया। मौके पर विद्यालय के अभिभावक गण एवं कुछ शिक्षकगण के द्वारा मॉडल का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों की बहुत प्रशंसा की गईl इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुर्यभूषण सर एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विज्ञान एक ऐसा विषय है ,जिसमें बच्चों को प्रैक्टिकल करके सीखने की आवश्यकता होती है।जब बच्चे सिद्धांत के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी करेंगे तभी जाकर उनके अंदर वैज्ञानिक सोच का विकाश होगा।ऐसे में समय-समय पर इस प्रकार का आयोजन बच्चों के अधिगम के लिए सहायक साबित होंगे। उन्होंने बताया की नोबेल पुरस्कार प्राप्त सीवी रमन भारत के महान वैज्ञानिक थे। जिन्होंने अपने कई प्रयोगों के द्वारा पूरे विश्व के लिए विज्ञान को सहज बनाया।