चतरा साथियों नमस्कार मैं सरजू यादव मोबाइल वाली पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं प्रतापपुर तेलीटोला स्थित आयोजित पांच दिवसीय श्री भागवत कथा का समापन रविवार को हो गया है कथा के अंतिम दिन आचार्य श्री गौरीश कुमार पान्डेय ने भगवान कृष्ण के नटखट अवतार व उनके लीला के बारे में बताया।कहा की अपने जीवन में एक बार भगवत कथा की स्मरण जरूरी करना चाहिए।कथा के बाद कमिटी के सदस्यो ने आचार्य गौरीश कुमार पान्डेय को भव्य तरीके से विदाई किया।भागवत कथा के समापन के अवसर पर कमिटी के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में आये महिला-पुरूष ने सैकड़ो लोगो ने भंडार में प्रसाद ग्रहण किया।पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने इस तरह के कार्यक्रम कराने के लिए कमिटी को बधाई दिया है कार्यक्रम के सफल बनाने में कमिटी के राजु कुमार, विकास वैभव,भोला साव,केशरीकांत,रूपेश कुमार,सुरज,आशिष,रंधीर,नितिश,गोलू,रोहित,विक्रम,पिन्टु,दिपु,अनिल समेत दर्जनो सदस्य शामिल है