हंटरगंज प्रखंड के मीरपुर पंचायत अंतर्गत धौला चकबांध के समीप 72 एकड़ 77 डिसमिल भूमि पर लगाए गए फलदर पौधा नीलगाईयों के द्वारा चर जाने से किसान शिवरतन साहू उर्फ़ झालो साव तथा बसंत सिंह काफी मायूस है। इन लोगों ने बताया कि नीलगायों के आतंक से हम सब काफी परेशान है। धौला चक में खतियाणी जमीन 72 एकड़ 77 डिसमिल जमीन सुदामा सिंह, फौजदारी साव एवं खेदु लाल के नाम से है। उक्त जमीन को वन विभाग विवादित बताकर हम लोगों को लगातार परेशान करते रहे है। उक्त जमीन पर पूर्वजों के द्वारा घर बनाया हुआ है। और आज भी 20 एकड़ जमीन गौशाला के नाम पर दान दिया हुआ है। इसके अलावा दो घर अलर्वेस्टर से बनाया हुआ है ।जिसमें सभी परिवार रहते हैं ।तथा करीब दो दर्जन मवेशी गौशाला में रखे हुए हैं ।इन्होंने बताया कि जिले में 20 एकड़ जमीन गौशाला के लिए दान दिया गया है। सरकार चाहे तो उक्त जमीन पर गौशाला बनाकर तथा बाउंड्री कर पशुपालन कर सकता है। सिर्फ हम सभी जमीन रैयतो को वन विभाग परेशान ना करें।