चतरा पुलिस कप्तान राकेश रंजन की कुशल पुलिसिंग का नतीजा है कि एक बार फिर प्रतिबंधित टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर,एरिया कमांडर समेत कुल तीन उग्रवादियों को पुलिस गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस बाबत एसपी ने बताया कि जिला के कोयलांचल क्षेत्र टण्डवा पिपरवार, राँची जिला के खलारी मैक्लूस्कीगंज बुढगू,रातू थाना क्षेत्र में खनन एवं विकास के कार्यों से जुड़े व्यवसायियों के लिये आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सब-जोनल कमाण्डर अभिषेक,पर लगभाग आधा दर्जन संगीन मामला दर्ज है।वहीं एरिया कमाण्डर इरफान अंसारी पर एक दर्जन से अधिक संगीन मामला दर्ज है।टीएसपीसी सदस्य बलवंत को भी गिरफ्तार कर मामले की छान बिन की जा रही है। उग्रवादियों के पास से एक देशी पिस्टल 27.65 एमएम का जिन्दा गोली, चार मोबाईल सेट, टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का लेटर पैड पर्चा, कोल व्यवसायियों का मोबाईल नम्बर लिखा हुआ नोट बुक, लेवी का नगद राशि - 22,500 (बाईस हजार पाँच सौ) रूपये,बरामद किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादी संगठन के सदस्य इरफान अंसारी उर्फ तूफान पिता शहादत अंसारी,ग्राम मुरपा,थाना बालूमाथ,जिला लातेहार, शोभित शर्मा उर्फ अभिषेक पिता मुरारी शर्मा, ग्राम माईन्स कॉलोनी, थाना धमधमियां,मैक्लूस्कीगंज, जिला राँची,संदीप लोहरा उर्फ़ बलवंत पिता भरत लोहरा,ग्राम जमुनाधौड़ा, थाना खलारी,जिला राँची का रहने वाले बताए जा रहे है। छापामारी दल एसडीपीओ टंडवा प्रभात रंजन बरवार, पिपरवार थाना प्रभारी गोविन्द कुमार, एस आई रूपेश कुमार महतो, दिलीप कुमार बास्की,अंजनी कुमार, शोभनाथ यादव एवं पिपरवार थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। एसपी राकेश रंजन ने पूर्व की भांति एक बार फिर नक्सलियों से अपील किया है कि हिंसावादी विचारधारा को छोड़कर आत्मसमर्पण करें तथा झारखण्ड सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति का लाभ लेकर मुख्य धारा से जुड़ें। झारखण्ड सरकार के द्वारा आत्मसमर्पण नीति को और भी अधिक सुगम बनाया गया है,जिससे आत्मसमर्पित नक्सलीयों को 24 घंटे के अन्दर ओपेन जेल में शिफ्ट किया जाता है।सभी नक्सली सरकार के द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठायें एवं नक्सलवाद विचारधारा को त्याग कर मुख्यधारा में शामिल हों जाएं ।