झारखंड राज्य के चतरा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता राज कुमार जानकारी दे रहे हैं की किसान इन दिनों चतरा जिले के सिमरिया में बाजार की उदासीनता से बहुत परेशान हैं । तीन - चार महीने तक अपनी मेहनत और बचत से सब्जियों की सिंचाई करने वाले किसानों की चिंता और सारी मेहनत बेकार साबित हो रही है । अब सिमरिया में टमाटर की कीमत क्यों गिर रही है ? वहीं , फूलगोभी , पत्तागोभी , फूलगोभी सहित अन्य सभी सब्जियों की कीमतें कम हैं .विभिन्न साप्ताहिक बाजारों में पहुंच कर अपने उत्पाद बेचने वाले किसान टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतों से डर रहे हैं । दूसरा , यहाँ के अधिकांश किसानों ने अपने खेतों में उगाए जाने वाले टमाटर और सब्जियाँ तोड़ना बंद कर दिया है । उन्होंने कहा कि डेढ़ - दो महीने पहले तक जब व्यापारी पँचिश रुपये की दर दे रहे थे , तब किसानों को लाभ मिल रहा था , लेकिन अब स्थिति वैसी नहीं है । हालाँकि , सिमरिया में गन्ने की खेती करने वाले किसानों को भी बाज़ार से राहत नहीं मिल रही है , इसलिए यहाँ के किसानों ने अब टमाटर सहित अन्य सब्जियों को बाज़ार ले जाना बंद कर दिया है ।