पोषण सखी प्रतिनिधि मंडल रविवार को निरस्त लेटर के बर्खास्तगी एवं पुन: बहाल करने की मांग को लेकर महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी से मिला साथ ही पोषण सखियों ने कहा पूर्व में हेमंत सरकार ने वादा किया था की निश्चित रूप से पोषण सखियों की सेवा वापस की जाएगी विगत 3 वर्ष बीत गए परंतु अभी तक पोषण सखियो की सेवा को बहाल नहीं किया गया जिसमें झारखंड की पोषण सखियों में भारी आक्रोश है माननीय मंत्री जी द्वारा प्रतिनिधिमंडल को अस्वस्थ कराया गया की जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर विभागीय बैठक कर इस पर ठोस निर्णय लिया जाएगा का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया गया प्रतिनिधि मंडल में अंजनी कुमारी, पार्वती सोरेन, सोनी पासवान ,प्रमिला कुमारी,डिम्पल चौबे, रुबिया खातून , तारा गुप्ता, रजनी कुमारी डोली झा, ज्योति कुमारी मौजूद थी वहीं आश्वासन मिलने के बाद संघ के जिला अध्यक्ष डिंपल चौबे , रुबिया खातून के नेतृत्व में गोल ग्राउंड जिले के तमाम पोषण सखियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया। बैठक में अन्ना पाठक, शाहिना खातून, भवानी कुमारी, यशोदा देवी, रीना देवी ,गीता देवी ,आशा देवी शिंपी कुमारी ,शांति मरांडी नाजिया परवीन ,पूर्णिमा कुमारी , लक्ष्मी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, सती भंडारी, भारती कुमारी, माधुरी महतो, बसंती देवी, रिंकी कुमारी, माया देवी, लक्ष्मी मोदी, सुमित्रा देवी, शांति मरांडी, सुशीला टुडू, पुष्पा कुमारी, पूनम देवी, सुधा कुमारी, रिंकू देवी, सावित्री सोरेन, प्रेमलता देवी, आदि सैकड़ो पोषण सखी मौजूद थी।