राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने डीसी अबु इमरान एवं एसपी राकेश रंजन इटखोरी पहुंचे। उन्होने निरीक्षण के क्रम में विभिन्न विभागों को महोत्सव को सफल बनाने हेतु दिये गए निर्देश का कार्य प्रगति का जानकारी लिया। साथ ही मंदिर परिसर, कार्यक्रम स्थल समेत अन्य सभी स्थलों का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारी को ससमय कार्य को पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि 19, 20 एवं 21 फरवरी को प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भव्य रूप से महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।आगे उन्होने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री, चम्पाई सोरेन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था की भी तैयारी पूरी तरह पूर्ण कर लिया जाय। राज्य स्तरीय महोत्सव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक रूप से तैयारियों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता,एसी पवन कुमार मण्डल, डीएसओ सिमरिया सन्नी राज, एसडीओ चतरा सुरेन्द्र उरांव, डीटीओ इंद्र कुमार, डीएसओ तुषार राय समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।