जिला के सिमरिया वन प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार के द्वारा जंगली हाथियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न गांव मुरवे, कटिया ,सोहर तथा केंदु में घूम कर ग्रामीणों के बीच सोलर लालटेन तथा पटाखे इत्यादि का वितरण किया गया।वहीं जंगली हाथियों द्वारा किये गये क्षति की क्षतिपूर्ति मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया है। इन दिनों जंगली इलाके में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ा हुआ है जिसे लेकर वन विभाग द्वारा यह सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर प्रभारी वनपाल सिमरिया, अजीत कुमार तुरी, वन कर्मी संजय कुमार, पंकज कश्यप, सुनील महतो, चालक कैलाश यादव ,गृहरक्षक संतोष कुमार गुप्ता आदि वन कर्मी मौजूद थे। जंगली हाथियों के द्वारा किए गए नुकशान किसान में चौहन भुइयाँ ,मंजू देवी, कलीम अंसारी, शंभू साहू , कमल देव राणा, कमरु मियां, खगेश्वर साव, रामदेव साव आदि लोगों का नाम शामिल है।