हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में डायन कुप्रथा अधिनियम के रोक थाम को लेकर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और आंगन बाड़ी सेविकाओं के साथ एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला की अध्यक्षता स्थानीय बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप ने किया। जबकि संचालन बाल विकास परियोजना के हेड क्लर्क संतोष गुप्ता कर रहे थे ।इस मौके पर जिला समाज कल्याण विभाग के ट्रेनर आर आर मेहता उपस्थित थे।इनके द्वारा उपस्थित मुखिया आंगनबाड़ी सेविका एवं जनप्रतिनिधियों को डायल कुप्रथा के बारे में व्यापक रूप मे बताया गया। जिसमें कहा गया कि आज की इस आधुनिक युग में भी महिलाओं को डायन बता कर समाज में काफी प्रताड़ित किया जा रहा है।जो कानूनन एक जघनमय अपराध है।इस उत्पीड़न से समाज की कई महिलाओं की जान भी जा चुकी है। जिसे रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा यह योजना चलाई जा रही है ताकि गांव-गांव में डायन कुप्रथा को रोकने को लेकर ग्रामीण स्तर पर जागरूक किया जाय। समाज की इस कुरीतियों के रोकथाम को लेकर जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वहीं उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका एवं पंचायत प्रतिनिधियों को गांव-गांव में जाकर डायन कुप्रथा को रोकने के लिए जागरूक करने की बात कही गई। इस मौके पर योगेश शर्मा पर्यवेक्षिका शांति देवी, लक्ष्मी देवी,ऑपरेटर ओमप्रकाश,आंगनबाड़ी सेविका मीना देवी,संध्या देवी,जुबेदा खातून,सरदार बलवान सिंह,के अलावा काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका और ग्राम पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।