झारखण्ड राज्य के चतरा जिला से राजकुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आसमान में उड़ते पतंग का चाइनीज मांझा इंसानों की ज़िन्दगी के लिए खतरा है। पिछले एक दशक से चाइनीज मांझा की मांग तेजी से बढ़ी है और इसकी बिक्री और स्टॉक पर प्रतिबंध है , लेकिन हर गली-मुहल्लों के छोटे - बड़े दुकानदार इसे पिछले दरवाजे से बेचते हैं। पुलिस और संबंधित एजेंसियों की लापरवाही के कारण प्रतिबंध अप्रभावी प्रतीत होता है । आखिर सरकार क्षेत्र में चीनी मांजे की बिक्री और भंडारण पर प्रभावी ढंग से अंकुश क्यों नहीं लगा पा रही हैं ?प्रतिबंध के बावजूद भी लोगों को यह आसानी से कैसे मिल रहा है? ऐसा लगता है कि इसके लिए बनाए गए नियम - कानून भी कमजोर हैं , जिसका फायदा दुकानदार उठा रहे हैं ।