जिला के हंटरगंज प्रखंड स्थित ग्राम केदली में नाई समाज प्रखण्ड कमिटी के द्वारा जन जन के नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का 100वीं जयंती कर्पूरी भवन केदली में मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक जनार्दन पासवान शामिल हुए और उनकी तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि के द्वारा प्रकाश डाला गया कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जन्म 24 जनवरी 1924 ई को भारत के समस्तीपुर जिला के एक छोटा सा गांव पितौंझिया में हुआ था एवं मृत्यु 17 फरवरी 1988 ई में हुआ था,जिसे अब कर्पूरीग्राम के नाम से जाना जाता है। इनका जन्म नाई जाति में हुआ था। उनके पिताजी का नाम श्री गोकुल ठाकुर तथा माता जी का नाम श्रीमती रामदुलारी देवी था। इनके पिता गांव के सीमान्त किसान थे तथा अपने पारंपरिक पेशा बाल काटने का काम करते थे। यह बिहार के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री भी रहे। कार्यक्रम में श्री प्रदीप केशरी, सुरेंद्र ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, रामानंद ठाकुर , अनिल ठाकुर, विकाश कुमार, उमेश ठाकुर एवं अन्य लोग शामिल रहे।