अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शांति समिति की बैठक इटखोरी थाना परिसर में कई गई। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय केदार राम पुलिस इंस्पेक्टर मनोहर करमाली, थाना प्रभारी विनोद कुमार, अंचल अधिकारी राम विनय शर्मा, जिला परिषद सदस्या सरिता देवी समेत थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चतरा केदार राम ने कहा की 22 जनवरी को प्रखण्ड भर में जहां भी जुलूस आदि निकाला जाए इस दौरान शांति सामाजिक सौहार्द और सद्भावना बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने परिसर में उपस्थित पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में योगदान देने का अनुरोध किया । इंस्पेक्टर मनोहर करमाली ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया की जुलूस के दौरान शांति बनाए रखना हम सब का दायित्व बनता है।थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों से जुलूस की संभावना है। उन क्षेत्रों में सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि शांति और सुव्यवस्था को कायम रखते हुए इस कार्यक्रम को संपन्न करें। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक मैसेज ना करें इस बात की भी सख्त हिदायत दी गई। मौके पर मृत्युंजय कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, निरंजन सिंह, दिलीप साहू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।