इटखोरी प्रखण्ड के तमाम राम भक्तों के घर घर जाकर संकट मोचन सेवा समिति के सदस्यों ने अक्षत व निमंत्रण कार्ड सुपुर्द कर 22 जनवरी को भगवान श्री राम के अयोध्या के नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पुराना अखाड़ा कृषि फोर्म इटखोरी स्थित नव निर्मित संकट मोचन मन्दिर पहुंच शोभा यात्रा में महिला पुरुष शामिल होने का निमंत्रण दिया। सेवा समिति के सदस्यों ने यह आमंत्रण ढोल बजाकर जयप्रकाश नगर से लेकर पूरे इटखोरी बाजार में शनिवार अहले सुबह को दिया। इस दौरान साथ ही समिति के सदस्यों ने अपने घरों के बाहर स्वच्छता चलाने व 21 व 22 जनवरी को अपने अपने घरों में दीपोत्सव करने को कहा ।समिति सदस्य लखन राम ने कहा कि 22 जनवरी को इटखोरी वासी पैदल शोभा यात्रा के दौरान गाजे बाजे के साथ कृषि फॉर्म से भद्रकाली मन्दिर तक जाएंगे। साथ ही इस दौरान 12 घण्टे का हरि कीर्तन का आयोजन होगा। साथ ही भब्य भंडारा का आयोजन समिति सदस्यों द्वारा किया जाएगा। शाम को महाआरती का आयोजन होगा। मौके पर इंद्रदेव केशरी, लखन राम ,जय कुमार सिंह ,बिजय कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह ,सतीश केशरी ,ओमप्रकाश केशरी ,रवि केशरी ,कैलाश केशरी ,सुधीर राय समेत अन्य का नाम शामिल है।