सामाजिक समरस्ता बिगाड़ने के उद्देश्य से अपुष्ट एवं भ्रामक खबर फैलानेवालो पर होगी कार्रवाई। चतरा जिले में विधि व्यवस्था के साथ खिलवाड करना अब उपद्रवियों के उपर पड़ेगा भारी। सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बनाई है पैनी नजर। वाट्सअप ग्रुप में भ्रामक खबर के प्रकाशन पर एडमिन पर भी होगी कार्रवाई। उपायुक्त अबू इमरान व पुलिस कप्तान राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से प्रेस के माध्यम से आग्रह किया कि सोशल मीडिया प्लेट फार्म यथा ट्विटर, फेसबुक, यूट्युब आदि चैनलों पर यदि किसी भी प्रकार की अपुष्ट एवं भ्रामक खबर फैलाई जाती है तो उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। विधि व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने जिले के सभी बुद्धिजीवी वर्ग से अपील करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था संधारण एवं कानून व्यवस्था का पालन कराने में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। जिले में विधि व्यवस्था के साथ खिलवाड करना़, कानून को हाथ मे लेना, अपुष्ट एवं भ्रामक खबर फैलानेवालों को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सख्त हैं । जिले में किसी भी प्रकार की अपुष्ट एवं भ्रामक खबर, विधि व्यवस्था के साथ खिलवाड़, कानून को हाथ में लेंगे तो जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जायेगी। अगर किसी भी उपद्रवियों द्वारा कानून व्यवस्था व विधि व्यवस्था को विगाड़ने की तैयारी की जा रही है तो इसकी जानकारी अविलम्ब जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को दे। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन उपद्रवियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुरी तरह से तैयार है।