चतरा जिला मुख्यालय के गौशाला परिसर में भारतीय किसान संघ की बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री श्री राम पाण्डेय जी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष श्री जुगल किशोर जी, क्षेत्र संगठन मंत्री श्री प्रकाश नारायण तिवारी जी, प्रदेश संगठन मंत्री श्री अचल जी जिला उपाध्यक्ष श्री दिलीप गुप्ता जी श्री दीपक जी उपस्थित रहे। पिछले 4 दिसंबर से सदस्यता अभियान में लगे हुए सभी प्रखंडों के प्रमुख व जिला पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए श्री ब्रह्मदेव यादव जी, दिलीप जी, मनोज जी, रविंद्र जी, भेखलाल जी एवं 114 गांव से आए हुए किसान इस बैठक में उपस्थित हुए। इस उपलक्ष में प्रदेश संगठन मंत्री श्री अचल जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम संगठित और मजबूत होंगे तभी लोग या सरकार हमारी बातों को गंभीरतापूर्वक लगी। किसानों को क्या चाहिए? बिज, पानी और बिजली लेकिन सरकार इन सभी मूलभूत सुविधाओं को भी नहीं मुहैया करा पाती है। आज के इस कमर तोड़ महंगाई में किसानों को खुद महंगी खाद, बीजों को खरीदना पड़ता है जिससे लागत मूल भी किसान भाइयों को नहीं मिल पा रहा है। किसानों का गुजारा कैसे होगा? जो किसान पूरी दुनिया का पेट पलते हैं वह अपना जीवन यापन कैसे करेंगे? इस पर सरकार को गंभीरता से सोचना पड़ेगा। हम अपनी बातों को सरकार की समझ तभी रख सकते है जब हम संगठित और मजबूत होंगे, इसलिए आप सभी अधिक से अधिक लोगों को भारतीय किसान संघ में जोड़ने का काम करें। जिला मंत्री श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि अभी तक जितने गांव से संपर्क हम सभी का नहीं हो पाया है पूरे जिले के हर प्रखंड, पंचायत एवं गांवों में हम प्रयास करेंगे की 3 मार्च तक पहुंच सके और सदस्यता अभियान को आगे चलाया जाएगा ताकि हम सभी को भारतीय किसान में जोड़ सके। ताकि हम किसानों की समस्याओं को निदान करने हेतु केंद्र व राज्य सरकार तक समस्याओं को पहुंचा सके जिससे किसान सुदृढ़ हा और समृद्ध होगा, किसी से ऋण लेने की आवश्यकता ना पड़े ऋण के बोझ के कारण फांसी लगाकर प्राण ना त्यागना पड़े। और सभी खुशहाल जीवन जिएं।