सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार के निर्देश पर 15 फरवरी,2024 तक जिला में एक माह तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभ आरंभ डीसी अबु इमरान ने समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। डीसी ने कहा यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखण्डों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करेगा। साथ ही पूरे माह भर संचालित जागरूकता अभियान के दौरान जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा सड़कों पर चलने वाले वाहन चालक व आम राहगीरों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर जागरूक करने पर विशेष फोकस किया जायेगा। परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी से सड़क सुरक्षा एवं होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाए। इस मौके पर एसपी राकेश रंजन,डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, डीटीओ इंद्र कुमार सहित कई अन्य कर्मी मौजूद थे।