जिला के हंटरगंज प्रखंड स्थित केदलीकला गुरूसिंघ सभा में खालसा पंथ के संस्थापक दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का पावन प्रकाशोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा में मत्था टेका और अरदास किया। इसके पूर्व पिछले चार दिनों से चल रहे प्रभातफेरी भी सम्पन्न हो गया। तत्पश्चात रात्रि के दीवान में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद देर रात तक कीर्तन दरबार सजाया गया। इस निमित्त आगामी रविवार को एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा सोमवार को विशेष दीवान का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष दीवान में जम्मू-कश्मीर से आए हुए रागी भाई रणधीर सिंह जी अपने सहयोगियों के साथ कीर्तन तथा ज्ञानी हरविंदर सिंह जी अपने कथा वाचन से संगत को निहाल करेंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों का उत्सव देखने योग्य होगा।कई दिनों से गुरुद्वारा में क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया जा रहा है।इस पुनित कार्य में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। बेगैर भेद भाव के लोगों के बीच कंबल वितरित किया जा रहा है।