झारखण्ड राज्य के चतरा ज़िला से राज कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि टंडवा प्रखंड के पिपरवार क्षेत्र के सपही नदी में वाहनों की सफाई की जाती थी और इसी नदी का दूषित पानी ग्रामीण लोगों , कार्यरत मज़दूरों तक सप्लाई किया जाता थी। लोग गन्दा पानी का इस्तेमाल कर बीमार पड़ रहे थे। मोबाइल वाणी संवाददाता राज कुमार ने दिनांक 14 जनवरी 2024 को 'मैनेजमेंट की लापरवाही से दूषित पानी पीने को मज़बूर कामगार और ग्रामीण' शीर्षक से एक ख़बर चतरा मोबाइल वाणी में प्रसारित किया और इसे सीसीएल के सिक्योरिटी अधिकारी और जीएम के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर हुआ कि अब जीएम और सिक्योरिटी अधिकारी द्वारा नदी के दोनों छोर को जेसीबी मशीन द्वारा खुदवाकर वाहनों का नदी में प्रवेश को रोक दिया गया है। अब नदी में कोई भी वाहन का प्रवेश नहीं हो पा रहा है। लोगों को अब स्वच्छ पानी पीने के लिए मिल रहा है।