चतरा जिला के जोरी थाना अंतर्गत जोलडीहा पंचायत के किडिमोह गांव में सी.आर.पी.एफ. 190 बटालियन के द्वारा आज दिनांक 11/01/2024 को सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत मेडिकल कैम्प लगाकर जरूरत मंद ग्रामीणों के बिच सामान का वितरण किया गया। सी आर पी एफ के जवानो के द्वारा लोगो को कम्बल,साड़ी,बैग, बर्तन,एवं खेल कूद इत्यादि सामानों का वितरण किया गया। जवानों ने जरूरत लोगों को जाँच कर दवा भी दिया। केडिमोह सी आर पी एफ कैम्प के मेजर परमजीत सिंह के द्वारा बताया गया कि यह क्षेत्र एक साल पहले घोर नक्शल प्रभावित क्षेत्र रहा है। लेकिन जब से सी आर पी एफ अल्फा कम्पनी आई है तब से यहाँ के हालात में सुधार हुआ है। मौके पर जोलडीहा पंचायत के मुखिया सोनिया देवी, उपमुखिया त्रिदेव गंझु सहित सैकड़ो पुरुष महिला ग्रामीण उपस्थित थे।