उपायुक्त के निर्देशानुसार सिटी बजाओं स्कूल बुलाओं कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए यह एक अनूठी पहल है। इसके तहत सिटी बजा कर सभी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने एवं विद्यालय से बाहर रह गए बच्चे एवं विद्यालय छोड़ चुके बच्चों को विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने का कार्य किया जायेगा। सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड रांची के निर्देशानुसार दिनांक 11.01.2024 को जिले के सभी विद्यालयों के शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, अभिभावको,रसोईया, पंचायत समिति के सदस्यों तथा मुखिया,वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया,सी.आर.पी., बी.आर.पी., बी.पी.ओ. बी.ई.ई.ओ.के माध्यम से हैसटैग सिटी बजाओ अभियान का फोटो,वीडियो समय 8ः30 से 9ः30 बजे सुबह दिनांक 11.01.2024 को एक साथ अपलोड करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। साथ ही यह कार्यक्रम विद्यालयों में निरंतर जारी रखा जायेगा। इस अभियान को लेकर जिले के सभी सी.आर.पी., बी.आर.पी., बी पी ओ, बी.ई.ई.ओ. के साथ कन्या +2 उच्च विद्यालय चतरा में जिला स्तरीय बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखण्ड शिक्षा परियोजना की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में एडीपीओ. एवं जिला समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।