भाजयुमो के सक्रिय सदस्य सह तुलबुल पंचायत वार्ड नंबर 8 के प्रतिनिधि उमेश प्रसाद केशरी ने लोक सभा से पारित हिट एंड रन कानून चालकों के लिए काला कानून बताया है उन्होंने बताया कि चालक जान हथेली पर रख कर देश की अर्थव्यवस्था को चला रहे हैं खुद को नींद को बेच कर देश वासियों की सेवा करते हैं इतना ही नहीं वे अपना घर परिवार को छोड़ कर एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाते हैं लोगों के गुस्सा का सामना करते हैं रोड में ड्राइवर का स्वागत फूलों माला से नहीं अपितु तरह तरह के गलियों एवम विवादों से होता है ऐसे में एक और नया कानून को थोप देना की अगर हिट एंड रन मामले में चालक किसी को ठोक कर भाग जाए तो उनको दस साल की सजा एवम भारी जुर्माना उसके लिए मौत की सजा से कम नहीं है चालकों के लिए एक तरफ मौत तो दूसरे तरफ खाई वाली स्थिति है उमेश प्रसाद केशरी के अनुरूप सरकार द्वारा पारित हिट एंड रन कानून का विरोध होना चाहिए और सरकार से मांग किया है कि इसमें बदलाव होना चाहिए