सरकारी राशन के डीलरो को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से गरीबों को मिलने वाला अनाज की दुकानों पर ताला लटक गया है।इस गंभीरता को देखते हुए जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भागता ने डीलर एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष,सचिव कोषाध्यक्ष, प्रधान महासचिव,कार्यालय सचिव को वार्ता लाप के लिए बुलाया गया था। डिलारो के द्वारा किए गए बेमियादी हड़ताल वापस लेने को लेकर किए गए वार्ता लाप विफल होगया। डीएसओ ने कहा कि डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को निर्देश दिया की सरकार के दिशा निर्देश है की डीलारों से पॉश मशीन और चार माह का बचा हुआ खाद्यान्न अपने अपने क्षेत्रों के गोदाम में जमा करा दिया जाए। नही तो हड़ताल स्थगित कर दिया जाए। डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा उन्हें अवगत कराया गया की बहुत दिनों से लंबित मांगों को लेकर डीलरों के द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है।लेकिन सरकार कोई ध्यान अब तक नहीं दे रही है।गरीबों को अनाज बांटने वाला लगातार गरीबी की दल दल में धंसता जा रहा है। डीलरों ने मजबूर हो कर अनिश्चितकालीन हड़ताल राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर किया है और यह जारी रहेगा।