झारखण्ड राज्य के छात्र जिला के कान्हाचट्टी प्रखंड से अशोक अनंत मोबाइल वाणी के मध्यमं से बता रहे इन्होने 22 दिसंबर 2023 को खबर प्रसित कर बताया था, की कान्हाचट्टी प्रखंड के शराब दुकान मे मनमानी तरीके से मूल्य वसूला जा रहा था , समस्या को देखते हुए अशोक ने खबर प्रसित कर इसे अपकारी विभाग के अधिकारियों को फॉरवर्ड कर इसकी सूचना भेजी थी। जिसपर त्वरित कार्रवाई हुई और दुकान मे प्रिंट चार्ट लगाया गया और प्रिंट मूल्य पर शराब मिल रहा है।