हंटरगंज प्रखण्ड के डुमरी कलां पंचायत सचिवालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं केंद्र सरकार की विकास रॉल मॉडल को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया साधना सिंह एवं संचालन प्रो जैनेंद्र कुमार ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में चतरा विधानसभा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान शामिल हुए। अपने संबोधन में कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभ आरंभ झारखंड के खूंटी जिला से 15 नवंबर को किया जो झारखंड के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है।2047 तक भारत को विकसित करने का संकल्प भारत के लिए स्वर्ण युग और आधुनिक युग के रूप मे साकार किया जाना बड़े गर्व की बात है।इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों तक केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाएं सही ढंग से पहुंच पा रही है या नहीं। केंद्र की योजनाओं की जानकारी पहुंचना और प्रचार प्रसार करना भी शामिल है।ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं से लाभ नहीं ले पाते हैं।मुख्य अतिथि ने कहा कि 1947 में गुलामी से आजादी मिली परंतु जिस गति से दुनिया के अन्य देश विकसित और आत्मनिर्भर हुए परंतु उस कतार में भारत देश आज तक खड़ा नही हो सका।इसी उद्देश्य को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाला गया है।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने नागरिकों की आवश्यकताओं को नजर में रखते हुए इस आधुनिक युग में कई कृतिमान स्थापित किए हैं। टेक्नोलॉजी,उन्नत खेती,महिलाओं का सम्मान, पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार,महान स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान, कला कृतियां को देश में वापस लाना,ऐतिहासिक स्थलों का पुनर्स्थापना सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण,जलवायु परिवर्तन के लिए ठोस कदम डिजिटल भुगतान में व्यापक सुधार,डिजिटल भुगतान के ट्रांजेक्शन में अभूतपूर्व वृद्धि,दुनिया की सबसे बड़ी ग्रामीण ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी,अंतरिक्ष अभियान में कृतिमान,ड्रोन और अंतरिक्ष उद्योग में आत्म निर्भर के लिए अगर्तर,आधुनिक सड़कें,रेलवे स्टेशन,रेलवे ट्रैक,मेट्रो और एयरपोर्ट देश में विकास अद्भुत और अनोखा है।भारत का सबसे लंबा पुल,विश्व का सबसे ऊंचा गार्डर रेल पुल,भारत का सबसे लंबा रेल सह सड़क पुल,आयुष मान भारत के तहत पीएम जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना नागरिकों के सुविधा के लिए आधुनिक अस्पताल,चिकत्सा और शिक्षा को सुलभ बनाना,नागरिकों के लिए जीवन को और सरल बनाना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।इस मौके पर जिला महामंत्री मिथलेश गुप्ता,शिव कुमार चौबे,विद्या सागर आर्य,वीरेंद्र सिंह,गुंजित सिंह, के अतिरिक्त दर्जनों लोग उपस्थित थे।