अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अंतर्गत अक्षत पूजन कार्यक्रम भी शामिल है। 16 जनवरी से प्रारम्भ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विधिवत समय सीमा तय की गई है जिसमे 17 जनवरी को मूर्ति के साथ अयोध्या धाम में भव्य शोभा ,यात्रा 18 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की विधि होगी प्रारंभ ,19 जनवरी को होगी अग्नि स्थापना, 20 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह का सरयु से होगा प्रवेश 21 जनवरी को रामलल्ला को 125 कलश से दिव्य स्नान कराया जाएगा। 22 जनवरी को मृण शिरा नक्षत्र में होगी प्राण प्रतिष्ठा । इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत दिन शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे मां कुलेश्वरी प्रांगण में अक्षत का पूजन किया जाना तय किया गया है साथ ही हंटरगंज प्रखंड के सभी अनुषंगिक संगठन पंचायत के सभी कार्यकर्ता बंधुओं से संघ के जिला कार्यवाह ने हंटरगंज के डाक बंगला में कल सुबह 7:00 एकत्रित होकर माता रानी के कौल्हुआ पहाड़ प्रांगण में पूजन के लिए चलने का आग्रह किया है।