चतरा जिला के टंडवा प्रखंड मे शिवपुर कठौतिया रेलवे निर्माण में मिट्टी भराई के कार्य में टंडवा प्रखंड क्षेत्र के मिसरोल के टेकठा गांव के सरकारी वन भूमि पर राजा कंस्ट्रक्शन द्वारा बगैर जिला प्रशासन की अनुमति व लीज बंदोबस्त के मिट्टी के अवैध खनन किया जा रहा है।जिसको लेकर जिला प्रशासन टीम के द्वारा टीम गठित किया है।जिसमें वन भूमि पर अवैध खनन और पेड़ पौधे को नष्ट करने के मामला में चतरा दक्षिणी डीएफओ के निर्देश पर टंडवा वन प्रक्षेत्र के अधिकारी के साथ फॉरेस्टर व वनरक्षक वनरक्षि को शामिल किया गया है।जांच में कई विन्दुओं पर सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा जांच कर व्याख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है। राजा कंस्ट्रक्शन द्वारा वन भूमि पर अवैध मिट्टी खनन के साथ पेड़ पौधों को अस्तित्व मिटाने की शिकायत मिलने पर गंभीरता से लिया है।अवैध खनन के रकबे व स्थल पर कंपनी द्वारा किए गए खनन की मात्रा का भी परीक्षण कराने व दी गयी शर्तों का पालन हो रहा है अथवा नहीं उसकी भी जांच करने का निर्देश दिया गया हैं। बताया गया की खनन कार्य में लगे श्रमिकों को कार्य के दौरान किसी भी प्रकार का खतरा तो नहीं है उसकी जांच करने के साथ सुरक्षा मानकों का किसी प्रकार से उल्लंघन मामले में भी जांच का मांग उठने लगा है।