मुख्य अतिथि के रूप में co सहित अन्य गणमान्य लोग उपाथित थे हंटरगंज प्रखंड के केदलीकलां और गोसाईडीह पंचायत में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी,प्रखण्ड प्रमुख ममता कुमारी,समाज सेवी सह पुर्व मुखिया प्रेम सिंह,मंत्री प्रतिनिधि देवलाल यादव सीओ अरुण कुमार मुंडा बीडीओ निखिल गौरव कामन कच्छप एमओ अर्जुन कुमार,सुपरवाइजर शांति देवी मुखिया अशोक कुमार यादव पंचायत समिति सदस्य सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष वकील खां के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।उक्त पंचायतों के शिविर में सबसे अधिक आवेदन 2160 अबुआ आवास के लिए और सबसे कम उधोग विभाग के 03 आवेदन प्राप्त हुए हुए। मनरेगा के 54, ई श्रम/आयुष मान कार्ड के 08,सामाजिक सुरक्षा के210,आपूर्ति विभाग के116,सामाजिक सुरक्षा सर्वजन पेंशन के52 ,पशु पालन के24, बाल विकास परियोजना के11,शिक्षा विभाग के10,किसान क्रेडिट कार्ड के13,वन विभाग के96,बिजली विभाग के19, स्वास्थ विभाग के146,आपूर्ति के11,राजस्व के07, जेएसएलपीएस के 53, उधोग विभाग के 3 इस तरह से कुल 2993 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 699 का ऑन द स्पॉट निस्पादन किया गया।2294 मामले लंबित हैं जिस का बहुत जल्द निस्पादन कर लिया जायेगा। मत्स्य,कल्याण,वन पट्टा,जाती,आवासीय,आय,सामाजिक कल्याण,बैंक15 वे वित,पेयजल,सेवा का ग्रांटी अधिनियम,झारखंड खाद्य सुरक्षा अधिनियम,श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग के लिए एक भी आवेदन प्राप्त नही हुए। स्टॉल सभी विभागों के द्वारा लगाया गया था। मुख्य अतिथियों के द्वारा गरीब एवं असहाय तथा कार्डधारियो के बीच कंबल धोती, साड़ी जॉब कार्ड वितरण किया गया,शिविर में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।