झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में सोमवार को घोड़दौड़ पंचायत में हजारों की संख्या में पंचायत के ग्रामीण पहुंचे। इस दौरान शिविर में लोगों के द्वारा अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिए गए जिनका निपटारा ऑन द स्पॉट शिविर में हीं कर दिया गया। वहीं अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन, नरेगा जॉब कार्ड, जमीन म्यूटेशन, लगान रसीद, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,आधार कार्ड, राशन कार्ड, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, दीदी बाड़ी योजना सहित सरकार की कई योजनायों का लाभ लोगों को देने के लिए लगभग सभी विभाग के स्टॉल लगाए गए थे जहां लोगों के आवेदन को हाथो हाथ ऑनलाइन किया जा रहा था। बीडीओ अजय कुमार दास तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया गया वितरण। सारे गतिविधियों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास एवं पंचायत की मुखिया ललिता देवी की पैनी नजर थी ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो तथा उनका समस्या का समाधान ऑन स्पॉट किया जा सके। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास, मुखिया ललिता देवी, उप मुखिया सुदेश्वर यादव, पंसस अशोक भारती, मुखिया प्रतिनिधि उमेश भारती, समाजसेवी उपेंद्र दांगी तथा अन्य प्रतिनिधियों के द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर सूबे के सबसे चर्चित मंत्री सत्यानंद भोक्ता के ज्येष्ठ पुत्र सह राजद प्रदेश युवाध्यक्ष विनोद भोक्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतापपुर भाग एक जिलापरिषद सदस्य रविता देवी, प्रतिनिधि संतोष कुमार राणा , मुखिया संघ के अध्यक्ष किशोर यादव, समाजसेवी उपेंद्र दांगी, मिश्री भारती सहित कई गणमान्य शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में जिप सदस्य रविता देवी, बीडीओ अजय कुमार दास , मुखिया ललिता देवी आदि के द्वारा लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र, एसएचजी समूह की महिलाओं के बीच आईडी कार्ड का वितरण किया गया वहीं बाल विकास परियोजना स्टॉल में गोद भराई की रस्म निभाई गई। शिविर में लाभुकों के बीच कंबल तथा सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी लूंगी आदि का भी वितरण किया गया।