भारत के सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश संजय करोल प्रसिद्ध तीर्थ स्थली इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर पहुंचे। उनके इटखोरी परिसदन आगमन पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने सम्मान प्रकट करते हुए पौधा एवं मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत किया। यहां से माननीय न्यायाधीश पैदल चलकर मां भद्रकाली मंदिर मुख्य कक्ष में पहुंचे जहां विधिविधान से माता की पूजा अर्चना की। इसके बाद माननीय न्यायाधीश पंचमुखी बजरंगबली ,शनि मंदिर एवं शहस्त्र शिव लिंगम मंदिर पहुंचकर दर्शन के पश्चात बौद्ध स्तुपा का दर्शन कर स्तुपा के संबंध में जानकारी ली। इसके पश्चात माननीय न्यायधीश शीतल नाथ तीर्थ क्षेत्र स्थित जैन मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। मौके पर मुख्य रूप से अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, डीएसपी मुख्यालय केदार राम समेत अन्य कई अन्य अधिकारी एवं भद्रकाली न्यास समिति के सचिव अमित कुमार सिंह ,कोषाध्यक्ष बिजय चौरसिया ,सदस्य प्रकाश राम , बालगोबिंद राम ,बद्री यादव उपस्थित थे।