प्रखंड के चंद्री गोविंदपुर पंचायत में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सूबे के सबसे लोकप्रिय मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्रवधू व चतरा विधानसभा की भावी प्रत्याशी रश्मि प्रकाश तथा मंत्री पुत्र मुकेश कुमार भोक्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। आयोजित शिविर में झारखंड सरकार के लगभग सभी विभाग के स्टॉल लगाए गए थे जहां ग्रामीणों के द्वारा दिए जा रहे आवेदनों पर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र सार्थक तथा अंचलाधिकारी नित्यानंद दास के निर्देशन में तत्काल ऑनलाइन कर निष्पादन किया जा रहा था। इससे पहले मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए मंत्री पुत्र तथा उनकी पुत्रवधु रश्मि प्रकाश, मुकेश कुमार भोक्ता, अंचलाधिकारी नित्यानंद दास, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सूर्यदेव यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष किशोर यादव, प्रतापपुर भाग एक जिप सदस्य रविता देवी, प्रखंड मंत्री प्रतिनिधि लवली देवी, चंद्री पंचायत के मुखिया कंचन कुमारी, गजवा मुखिया पूनम कुमारी, संतोष कुमार राणा , जितेंद्र सार्थक, जगदीश यादव सहित अन्य लोगो के द्वारा संयुक्तरुप से दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मंत्री पुत्रवधु सह चतरा विधासभा से भावी प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा की सरकार के इस लोकप्रिय कार्यक्रम के माध्यम से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी लाभ पहुंचाया जा रहा है और यह सरकार की मंशा भी है। राज्य के प्रत्येक जरूरत मंद व्यक्ति, गरीब गुरबा को उसका हक और अधिकार मिले और वो भी उनके पंचायत में सरकार का पूरा सिस्टम उठकर आए और ऑन स्पॉट उनका समस्या का समाधान करे इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। उन्होंने अबुआ आवास , सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले योजना सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए सरकार की तारीफ की। वहीं चंद्री पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र सार्थक ने कहा की शिविर में हजारों लोगों की भीड़ देखकर मैं काफी उत्साहित हूं आप सभी ग्रामीण जनता शिविर में अपनी समस्या से संबंधित आवेदन जमा करें तथा उसका निष्पादन तुरंत ऑनलाइन माध्यम से कराएं आज सरकार आपके घर आपके पंचायत चलकर आई है ताकि आपकी हर समस्या का समाधान पंचायत स्तर से हीं किया जा सके किसी को ब्लॉक या जिला दौड़ने की जरूरत नही है। उन्होंने आगे कहा की आज इस आयोजन के मौके पर दोहरी खुशी मैं आपलोगों के बीच साझा करना चाहता हूं। मुखिया बनने से पहले मैंने आपसे वादा किया था की किसी सरकारी पेंच की वजह से जिस चंद्री उच्च विद्यालय की मान्यता रद्द कर दी गई थी और इस वजह से हमारे पंचायत की बहनों बेटियों तथा बेटों को पढ़ाई के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। यह दर्द मुझे बर्दास्त नही था और इसको लेकर मैंने कई बार मंत्री सत्यानंद भोक्ता जी से मिला और आज वो शुभ दिन आ गया है की माननीय मंत्री महोदय के प्रयास से पुनः इस चंद्री उच्च विद्यालय की मान्यता बहाल कर दी गई है । अब इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं को दूर नही जाना होगा। कुल मिलाकर झारखंड सरकार काफी अच्छा काम कर रही हैऔर उसी का परिणाम है की अधिकारी पदाधिकारी आपके घर आपके द्वार पर आकर आपकी समस्या सुन रहे हैं तथा उसका समाधान कर रहे हैं।