झारखण्ड राज्य के छात्र से अशोक भारती जंगल बचाव के सदस्य मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, कहीं ज़ियादा गर्मी तो कहीं ज़ियादा बारिश के कारण जंगल पर भी प्रभाव पड़ा है ऐसे में ग्राम सभा के लोग जंगल संरक्षण का कार्य करते हैं लेकिन जब ये ही ग्रामीण जंगल का इस्तेमाल करते हैं तो वन अधिकारी के तरफ से उनपर केस दर्ज किया जाता है। जिस कारण ग्राम सभा के लोग जंगल संरक्षण की तरफ से निराश होते जा रहें हैं। झारखण्ड के बत्तीस हज़ार गावों में जो जंगल है उनका संरक्षण भी ये ही ग्रामीण करते हैं