हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बच्चों पर ध्यान देना ज़रूरी है। जैसे बच्चे क्या कर रहे है ,बच्चे के हाव भाव ,मोबाइल का इस्तेमाल क्या रहा है ,पढ़ाई में क्या पढ़ रहा है ,इन चीज़ों पर ध्यान देंगे तो बच्चों का भविष्य अच्छा बनेगा। साथ ही बच्चों की खेल कूद पर रुचि का भी ध्यान देना है। बच्चों की स्वच्छता पर भी ध्यान देना है। बच्चों के खान पान की रूचि भी देखनी है लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान को रखते हुए बच्चों को भोजन देना है

14 नवम्बर से 20 नवंबर तक कुटुकी और मोबाइलवाणी मना रहे हैं 'बाल दिवस स्पेशल'। इस अवसर पर 'बचपन मनाओ, बढ़ते जाओ' अभियान के तहत बच्चों को वर्णमाला सिखाने के लिए शुरू हुई है एक नई सीरीज। इसे आप अपने बच्चों को जरुर सुनाएं। साथ ही हमें बताएं कि आप बच्चों को वर्णमाला कैसे सिखाते हैं? कोई कविता सुनाते हैं या गाना गाकर? और अगर आप बच्चों को सिखाने के लिए ऐसी ही प्यारी-प्यारी सी कविताएं बनाते हैं तो उसे मोबाइलवाणी पर रिकॉर्ड भी करें, ताकि बाकी बच्चे भी इसे सुनें और सीखें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3।

14 नवम्बर से 20 नवंबर तक कुटुकी और मोबाइलवाणी मना रहे हैं 'बाल दिवस स्पेशल'। इस अवसर पर 'बचपन मनाओ, बढ़ते जाओ' अभियान के तहत बच्चों को वर्णमाला सिखाने के लिए शुरू हुई है एक नई सीरीज। इसे आप अपने बच्चों को जरुर सुनाएं। साथ ही हमें बताएं कि आप बच्चों को वर्णमाला कैसे सिखाते हैं? कोई कविता सुनाते हैं या गाना गाकर? और अगर आप बच्चों को सिखाने के लिए ऐसी ही प्यारी-प्यारी सी कविताएं बनाते हैं तो उसे मोबाइलवाणी पर रिकॉर्ड भी करें, ताकि बाकी बच्चे भी इसे सुनें और सीखें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3।

बचपन मनाओ बढ़ते जाओ अभियान में बाल दिवस पर चल रहा है एक ख़ास कार्यक्रम | 14 नवम्बर है बाल दिवस और इस मौके पर बचपन नहीं मनाया तो क्या ही बाल दिवस मनाया | क्यों ना इस बाल दिवस बच्चों को किताबी पढाई से रूबरू किया जाए हिंदी के स्वरों यानी क ख ग से शुरुआत करते है | कुटुकी जोकि खेल खेल में बच्चों के सीखने को आसान बनाने वाली संस्था है, उनकी बनाई एक खूबसूरत कविता सुनते है |