उत्तर प्रदेश राज्य के चित्रकूट जिला से कविता विश्वकर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 12/12/2023 को उनके द्वारा एक खबर रिकॉर्ड कराया गया था। जिसमे बताया गया था कि कस्बे में जल संस्थान की टंकी सफाई नहीं होने के कारण पानी गन्दा आता है। वहीं कस्बे में पीने के पानी की टोटी से सांप निकलने की खबर सामने आयी है। इस खबर को मोबाइल वाणी पर प्राथमिकता के साथ चलाया गया साथ ही जल संसाधन विभाग के जेई को इस खबर से अवगत कराया गया। जिसके बाद जेई के द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेते हुए क़स्बा पहुंच कर पानी के टंकी का सफाई करवाया गया साथ ही टंकी के चारो तरफ लोहे की जाली लगवा का टंकी को बंद किया गया।

उत्तर प्रदेश राज्य के चित्रकूट जिला से हमारे एक संवाददाता राजेंद्र कुमार पटेल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने 24 सितम्बर 2023 को चित्रकूट मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित करवाई थी। जिसमें बताया गया था ट्रैफिक चौराहे से एल.आई.सी तिराहा तक की मेन रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, इसी रोड से शासन-प्रशासन की गाड़ियाँ दिन में कई बार आती-जाति हैं इसके बावजूद नगर पालिका और प्रशासन द्वारा इन गड्ढों को नहीं भरा गया । कई बार इस सड़क पर लोग गिर कर चोटिल हो चुके हैं और कईयों के तो हाथ-पैर भी टूटे हैं। इस खबर को फेसबुक पर भी साझा किया गया था जिसमे बहुत सारे व्यूज और कमेंट आये थे, इसके बाद अधिकारीयों तक ये ख़बर पहुंची और इस ख़बर का असर हुआ और लगभग 3 से 4 दिनों के बाद इन सारे गड्ढों को विभाग द्वारा भर दिया गया और रोड की मरम्मत कर दी गई।अंत में राजेंद्र जी ने चित्रकूट मोबाइल वाणी को धन्यवाद किया।

उत्तरप्रदेश राज्य के चित्रकूट जिले से हमारे संवाददाता राजेंद्र कुमार पटेल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 10/09/2023 को उनके द्वारा एक ख़राब रिकॉर्ड कराया गया था। खबर में बताया गया था कि झांसी मिर्जापुर मार्ग पर शिवरामपुर के पास का रोड काफी क्षतिग्रस्त है। सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों को आने-जाने में तकलीफ हो रही है। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष को इस समस्या से अवगत कराया गया। जिसका असर यह हुआ कि नगरपालिका के द्वारा सड़क मरम्मति का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे स्थानीय लोगों में ख़ुशी का माहौल है

उत्तरप्रदेश राज्य के चित्रकूट जिले से हमारे एक श्रोता नीरज पटेल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 11/07/2023 को उनके द्वारा एक ख़राब रिकॉर्ड कराया गया था। खबर में बताया गया था कि एल.आई.सी रोड में पानी भर गया है। सड़क में पानी भर जाने के कारण लोगों को आने-जाने में तकलीफ हो रही है। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष नरेन् गुप्ता को इस समस्या से अवगत कराया गया। जिसका असर यह हुआ कि नगरपालिका के द्वारा सड़क मरम्मति का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे स्थानीय लोगों में ख़ुशी का माहौल है

उत्तरप्रदेश राज्य के चित्रकूट जिला के शत्रुधनपुरी से राजेंद्र कुमार पटेल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 12/07/2023 को उनके द्वारा एक खबर रिकॉर्ड कराया गया था। खबर में बताया गया था कि शत्रुधनपुरी मोहल्ले में ट्रांसफार्मर ख़राब होने के कारण सुबह 5:00 बजे से बिजली नहीं थी, जिसके फल स्वरुप लोगों के घर में पानी की भी दिक्कत हो रही थी। खबर के प्रसारित होने के बाद मोबाइल वाणी संवाददाता राजेंद्र कुमार पटेल के द्वारा विद्युत विभाग के सम्बंधित अधिकारी से संपर्क किया गया और उन्हें शत्रुधनपुरी मोहल्ले की समस्या से अवगत कराया गया। जिसका असर यह हुआ कि अधिकारी से संपर्क करने के कुछ ही घंटे के अंदर विभाग के द्वारा विद्युतकर्मियों को भेज कर मोहल्ले की बिजली को सही करवाया गया