चित्रकूट एसपी की अभिनव पहल से बदल रही ग्रामीण पोलिसिंग की तस्वीर डकैतों के ख़ात्मे के बाद महिला चौपाल के कार्यक्रम से बदल रही चित्रकूट पुलिस की छवि आज ग्राम रानीपुर गिदुरहा में पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला चौपाल में महिलाओं/बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में जागरुक किया गया मानिकपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रानीपुर गिदुरहा में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृन्दा शुक्ला की अध्यक्षता में महिला चौपाल का आयोजन किया गया । ग़ौरतलब हो कि यह पिछड़ा क्षेत्र है एवं यहां शिक्षा का अभाव है यहां के लोग पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर भी नहीं आते हैं, इसलिए महिलाओं के बीच पहुंचकर महिला चौपाल का आयोजन किया गया । महिला चौपाल में पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए महिलाओं को उनके प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया । खासकर घर में होने वाले अपराध अक्सर जिनके विरुद्ध महिलाएं आवाज नहीं उठा पाती हैं तो पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि घर में होने वाले मारपीट उत्पीड़न एवं अन्याय को न सहें एवं सही समय पर पुलिस को सूचना दें जिससे समस्या को नियंत्रित किया जा सके । जिससे महिलाओं द्वारा घरेलू समस्याओं एवं दहेज उत्पीड़न की समस्याओं से आहत होकर आत्महत्या करने की समस्या उत्पन्न ना हो । छोटे-छोटे बच्चों एवं बच्चियों की सुरक्षा के संबंध में विशेष सावधानी बरतने हेतु बताया गया, जिससे उनके परिवार वालों एवं अन्य रिश्तेदारों व जान पहचान वालों से लैंगिक शोषण से बचाया जा सके । इस दौरान सभी महिलाओं को पुलिस हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं की समस्याओं को सुना गया । उनके द्वारा रोजगार की कमी के संबंध में भी ग्रामीणों से चर्चा की गई । बच्चों को शिक्षित करने हेतु जागरूक किया गया तथा बताया गया कि खासतौर पर बच्चियों को जरूर शिक्षित करें ताकि वह अपने अधिकारों को जाने एवं अपने ऊपर होने हो रहे उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठा सकें । यदि घर की महिला जागरूक है तो निश्चित ही वह परिवार सुरक्षित है ।