उत्तर प्रदेश राज्य के चित्रकूट जिला से कविता विश्वकर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 12/12/2023 को उनके द्वारा एक खबर रिकॉर्ड कराया गया था। जिसमे बताया गया था कि कस्बे में जल संस्थान की टंकी सफाई नहीं होने के कारण पानी गन्दा आता है। वहीं कस्बे में पीने के पानी की टोटी से सांप निकलने की खबर सामने आयी है। इस खबर को मोबाइल वाणी पर प्राथमिकता के साथ चलाया गया साथ ही जल संसाधन विभाग के जेई को इस खबर से अवगत कराया गया। जिसके बाद जेई के द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेते हुए क़स्बा पहुंच कर पानी के टंकी का सफाई करवाया गया साथ ही टंकी के चारो तरफ लोहे की जाली लगवा का टंकी को बंद किया गया।