मऊ, चित्रकूट । जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के निर्देश पर सोमवार को तहसील मुख्यालय मऊ में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। साथ ही प्रमुख मार्गों का एक बार हटवाने के बाद दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना करने की चेतावनी भी दी गयी। मऊ के उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक, क्षेत्राधिकारी जय करण सिंह, नायब तहसीलदार विवेक कुमार, मऊ थाना के अपराध निरीक्षक अभयराज सिंह ने नगर पंचायत और पुलिस टीम के साथ सोमवार को मऊ नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मऊ बस स्टैण्ड, बियावल रोड, बाजार रोड, टाकीज रोड में अतिक्रमण हटवाया। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि नाले की सीमा के बाहर सामान न रखें। अतिक्रमण के कारण लोगों को आवागमन में समस्या होती है। ऐसे में स्वेच्छा से सभी लोग अतिक्रमण हटा लें। ऐसा न होने पर बल पूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही एक बार अतिक्रमण हटवाने के बाद यदि किसी व्यक्ति ने दोबारा अतिक्रमण किया तो जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने नगर क्षेत्र के दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने को कहा।