राज्यसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पोषण ट्रैकर में दर्ज आंकड़ों के अनुसार, जून के महीने में ही देश में मापे गए सात करोड़ के करीब बच्चों में से पांच साल से कम उम्र के सात प्रतिशत बच्चे कमजोर पाए गए। बच्चों के छोटे कद, दुबलेपन, कम वजन की पहचान के लिए पोषण ट्रैकर के तहत प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया जा रहा है। पोषण ट्रैकर एप पर पंजीकृत 94 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों के आधार को प्रणाली से जोड़ दिया गया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।