उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सरौली निवासी रविंद्र कुमार यादव से हुई। रविंद्र कुमार यादव कहते है कि नौकरी से बढ़िया व्यापार है। इनका भाई व्यापार कर रहा है। किराना का दूकान खोले हुए है। इनका अपना ही क्षेत्र में व्यापार चल रहा है। इन्होने कभी सरकार द्वारा निकाली गयी उद्यम योजनाओं का लाभ नहीं उठाया है