उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अनीता दुबे मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि क्या किशोरवस्था में अकेलेपन में बोरियत महसूस हो सकती है ?

Comments


हाँ, किशोरावस्था में अकेले रहने पर बोरियत या अकेलापन महसूस होना आम बात है। इस उम्र में बच्चे ज़्यादा जुड़ाव, दोस्ती और गतिविधियों की तलाश करते हैं। वे नई चीज़ें सीखना और नए अनुभव लेना चाहते हैं। इसलिए जब उनके पास साथ न हो या कोई काम न हो, तो बोरियत या अकेलापन महसूस हो सकता है। यह समय नए शौक शुरू करने या अपनी रुचियों में समय देने के लिए सबसे अच्छा होता है। नई स्किल सीखना, टहलने जाना या परिवार और दोस्तों से बातचीत करना भी मदद करता है। इससे दिमाग सक्रिय रहता है और बोरियत कम होती है।
Download | Get Embed Code

Sept. 23, 2025, 10:06 a.m. | Tags: information   health   mentalhealth