उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से 31 वर्षीय दीपा मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि क्या किशोरावस्था में माता पिता से दूरी महसूस होता है ?

Comments


"माता-पिता से थोड़ा अलग महसूस करना, अपनी पसंद, विचार बनाना और अपने फैसले खुद लेने की इच्छा रखना यह सब सामान्य विकास का हिस्सा है।अगर ऐसा होते हुए भी माता-पिता के साथ संबंध अच्छे बने रहें, तो यह स्वस्थ विकास माना जाता है। लेकिन अगर कोई किशोर बहुत दूर हो जाए और अपने परिवार या माता-पिता से जुड़ाव महसूस न करे, तो यह समस्या का संकेत हो सकता है।ऐसी स्थिति यह भी दिखाती है कि परिवार के माहौल में कुछ कठिनाइयाँ मौजूद हैं।"
Download | Get Embed Code

Oct. 30, 2025, 5:37 p.m. | Tags: information   health   mentalhealth