उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विनय पांडेय से हुई। विनय पांडेय कहते है कि मेरी जमीन मेरी आवाज़ कार्यक्रम को सुना और इससे प्रभावित हुए। आज कल बेटियां किसी मामले में कम नहीं है। अगर बेटियों को पैतृक संपत्ति में हिस्सा दिया जाएगा तो वो सशक्त होगी