उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से चन्द्रकान्ति शुक्ला ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि महिला अगर स्वावलम्बी होना चाहती है तो वो जमीन अधिकार ले सकती है। महिला के नाम भूमि हो जाए तो वो अच्छे से बच्चों का पालन कर सकती है।अगर महिला सोचती है की पैतृक संपत्ति में अधिकार लेने से उनका भाई से विवाद होगा तो वो जमीन अधिकार नहीं भी ले सकती है