उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रदीप से हुई। प्रदीप कहते है कि बेटियों को अगर पैतृक संपत्ति हिस्सा दिया जाए तो बेटा ऐतराज़ करेंगे ,बेटों को इसको लेकर मनाना पड़ेगा । बेटा और बेटी एक सामान है तो ज़रूरी है कि बेटियों को जमीन में हिस्सा मिले। अविवाहित बेटियों की तो हिस्सेदारी है। बेटा और बेटी एक है