उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राजकुमार से हुई। राजकुमार कहते है कि आज परिवेश में बेटियों को जमीन में हिस्सा होना ज़रूरी है। इसको लेकर जागरूकता फ़ैलाने की ज़रुरत है। आज के युग में लोग शिक्षित हो कर होशियार हो गया है। बूढ़े माता पिता की अच्छी सेवा के लिए बेटियों को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए,ऐसा होने से परिवार में डर भी रहेगा। अगर बूढ़े माँ पिता की सेवा नहीं हुई तो संपत्ति में अधिकार लेना सही नहीं होगा। ऐसे में बेटी ही संपत्ति में हिस्सा लेकर माता पिता की सेवा कर लेंगी। अगर बेटा माता पिता की सेवा करने को तैयार रहेगा तो बेटी संतुष्ट रह सकती है।