उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हर्ष से हुई। हर्ष कहते है कि बेटा को अगर बचपन से अच्छा संस्कार दें और बराबरी का पाठ पढ़ाया जाएगा तो वो अपनी बहन को हिस्सा देना चाहेगा । पैतृक संपत्ति में बेटियों को अधिकार मिलना चाहिए। इससे महिला का सशक्तिकरण होगा और कानूनी रूप से महिलाओं को अधिकार मिलने का प्रावधान है। महिलाओं को भूमि अधिकार मिलेगा तो महिलाओं की प्रगति में सहयोग होगा ,उनका आत्मबल बढ़ेगा , देश का विकास होगा।